Mumbai Building Collapse: मुंबई में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के दिन बड़ा हादसा हो गया... मुंबई के वसई-विरार में गणपति मंदिर के पास सोमवार सुबह एक चार मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई... (Virar Building Collapse) हादसे में 3 लोगों की मौत की खबर है... वहीं 15 से 20 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है... वहीं 9 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है... हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया है। दमकल और NDRF की टीम मौके पर पहुंचकर फंसे लोगों को निकालने में जुटी है। पड़ोसियों और राहगीरों की मदद से भी मलबे को हटाने का प्रयास जारी है। <br /> <br />#BuildingCollapse #Maharashtra #Virar #Palghar<br /><br />~PR.89~GR.122~HT.96~